सिद्धू ने विधानसभा में ‘आप’ पर साधा निशाना

0

(DJ)

ल्रगता है कि आम आदमी पार्टी के साथ चुनाव पूर्व तालमेल नहीं होने का ‘रंज’ नवजोत सिंह सिद्धू को अभी भी है। सिद्धू ने विधानसभा में आम आदमी और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कड़े तेवर दिखाए। उन्‍होंने केजरीवाल पर जमकर तंज कसे और पंजाब विधानसभा चुनाव में आप की हार के लिए उन पर जुमल कसे। उन्‍होंने आप के जीत के दावे की चर्चा करते हुए कहा, केजरीवाल ऐ की होया तेरे नाल।

सिद्धू ने अपने ये तेवर उस समय दिखाए जब विधानसभा में सोमवार को आम आदमी पार्टी के विधायक राज्यपाल के अभिभाषण पर इसी सत्र में बहस की मांग कर रहे थे। संसदीय कार्य मंत्री ब्रह्म मोहिंदरा ने बहस करवाने की बात को स्वीकारा लेकिन अगले सत्र में, लेकिन आप के विधायक इस मानने को तैयार नहीं हुए। इस पर स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिद्धू ने आम आदमी पार्टी पर हमले किए। उन्होंने कहा, ‘ अभी तो सरकार का काम शुरू नहीं हुआ है तो बहस किस बात की। सरकार को कामकाज तो शुरू करने दो फिर जो मर्जी बहस कर लेना।’

सिद्धू यही पर नहीं रुके। उन्‍होंने आम आदमी पार्टी के राष्‍ट्रीय संयोज‍क अौर दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर तंज कसे। उन्‍होंने कहा ‘पहले अाप की ओर से आवाज आती थी केजरीवाल सारा पंजाब तेरे नाल और अब आवाज आती है केजरीवाल ऐ की होया तेरे नाल।’

 

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com