पंजाब में कांग्रेस की सरकार, khabarindia. in का एग्जिट पोल

0

दुनिया के सबसे बड़े गणराज्य भारत में आज चुनावी दंगल खत्म हो गया।पिछले दो महिने से यह चुनावी दंगल पांच राज्यों में विभिन्न पार्टियों दवारा खेल जा रहा था।पंजाब का चुनावी दंगल बहुत सारे मुद्दों को लेकर लड़ा गया। यह मुद्दे आम आदमी से जुड़े हुए थे, मुद्दा चाहे पानी का हो, रोज़गार का हो या नशे का हो, हर पार्टी ने मतदाताओं से कुछ न कुछ वादे किये।पंजाब के चुनावी दंगल में इस बार बीजेपी,कांग्रेस और अकाली के आलावा आप पार्टी की सक्रियता देखी जा रही है।

इस बार पंजाब में भरी मात्रा में वोटिंग देखी गए। पंजाब में 75 प्रतिशत वोटिंग देखने को मिले।हमारे सर्वेक्षण के अनुसार कांग्रेस को 55 से 65 सीटें मिलने का अनुमान है।हैरानी की बात यह है की यहाँ कांग्रेस और बीजेपी का मुकाबला आम    आदमी पार्टी से है।आप को 45 से 55 सीटें पाने का अनुमान है।अकाली दल का प्रदर्शन इस बार बहुत ख़राब होने के आसार है,अनुमान है की उनको इस बार 12 से 13 सीटें ही मिल पाएंगी।इस हिसाब से पंजाब का राजनितिक दंगल आप और कांग्रेस के बीच खेला जा रहा है।यह तो शनिवार को ही पता चलेगा की मतदाताओं ने किसके हाथ में पंजाब की सत्ता सौपी है।तोह ताज़ा जानकारी के लिए देखते रहें khabarindia. in।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com