गुजरात में भारी बारिश से सरदार सरोवर नर्मदा बांध का जलस्तर बढ़ा

0

(DJ)

गुजरात में भारी बारिश के चलते सरदार सरोवर नर्मदा बांध का जलस्तर बढ़ गया है। गुजरात में इस साल पहली बार बांध का जल स्तर 121.92 मीटर तक पहुंच गया। रात 11 बजे तक इसका जलस्तर 121.98 होने की संभावना है। गुजरात के नर्मदा जिले की गरुडेश्वर तहसील के केवडीया कोलनी में स्थित सरदार सरोवर बांध (नर्मदा) अथॉरिटी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, भारी बारिश के कारण नर्मदा बांध का जलस्तर बढ़ गया है। बांध में 15362 क्यूसेक पानी की जावक हो रही है, जबकि 13690 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। फिलहाल, बांध का जल स्तर 121.92 मीटर है जो गुरुवार रात 11 बजे तक बांध का जलस्तर 121.98 मीटर तक पहुंच जाएगा।

नर्मदा अथॉरिटी के मुताबिक बांध साइट में केनाल हेडवापर हाउस में 50 मेगावाट बिजली की उत्पादन क्षमता वाले पांच यूनिट में से केवल तीन ही यूनिट बिजली उत्पादन करने के लिए कार्यरत थे। पिछले 24 घंटे के दौरान 2367 मेगावॉट बिजली का उत्पादन किया गया है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com