(DJ)
इस समय गुजरात विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। प्रश्नकाल के दौरान सदन में कांग्रेस और भाजपा विधायकों के बीच पहले तो हाथापाई हुई और इसके बाद जमकर लात-घूंसे चले। दूसरी तरफ, कांग्रेस विधायक ने माइक तोड़कर भाजपा विधायक पर हमला कर दिया। विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी ने कांग्रेस विधायक प्रताप दुधात और अमरीश डेर को तीन वर्षों के लिए सदन से निलंबित कर दिया है। इसके अलावा कांग्रेस के ही बलदेवजी ठाकोर को एक साल के लिए निलंबित कर दिया गया है। त्रिवेदी ने तीनों निलंबित विधायकों के निलंबित अवधि के दौरान विधानसभा परिसर में प्रवेश पर भी रोक लगा दी है। इस समय गुजरात विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। सुबह प्रश्नकाल के दौरान सवाल पूछने को लेकर कांग्रेस और भाजपा विधायक आपस में भिड़ गए। दोनों दलों के विधायकों ने सदन में खड़े होकर एक-दूसरे को जमकर गालियां दीं और लात-घूंसे चलाए।