विपक्षी सांसदों के निलंबन के बाद आज इन सांसदों ने संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। सांसदों ने कहा कि भाजपा संसद को विपक्ष मुक्त चाहती है और इसी कारण सांसद निलंबित किए गए हैं।
आज राज्यसभा का सत्र फिर से शुरू होगा, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शीतकालीन सत्र के 17वें दिन राज्यसभा में जीएसटी अधिनियम 2017 में संशोधन के लिए एक विधेयक पेश करेंगी। यह विधेयक पहले लोकसभा द्वारा पारित किया गया था।
लोकसभा में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर प्रेस और आवधिक पंजीकरण विधेयक 2023 पर बहस का जवाब दे रहे हैं। इस बीच पीएम मोदी भी संसद पहुंचे, जिनका सबने खड़े होकर स्वागत किया।
संसद में एक बड़े सुरक्षा उल्लंघन के कुछ दिनों बाद केंद्र सरकार सीआईएसएफ को संसद की व्यापक सुरक्षा देने की तैयारी में है। विपक्षी सांसदों पर आज फिर गाज गिरी है। आज डीके सुरेश, नकुल नाथ और दीपक बैज समेत तीन और कांग्रेस सांसद लोकसभा से निलंबित किए गए हैं।