पिछले 24 घंटों में आए 58,097 नए कोरोना मामले

0

(Jansatta)

देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर से उछाल देखने को मिल रहा है। बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 58,097 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 15,389 लोगों की रिकवरी हुईं है और इस दौरान 534 लोगों की इस महामारी से मौत हुई है।

दिल्ली में भी मामलों की वृद्धि तेजी के साथ हो रही है। बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि देश में तीसरी और दिल्ली में पांचवीं लहर आ चुकी है। ऐसा लगता है कि आज लगभग 10,000 पॉजिटिव मामले आएंगे और पॉजिटिविटी रेट लगभग 10% होगा।

बता दें कि बुधवार की सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,135 पहुंच गई है। इसमें सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र और दिल्ली से मिले हैं। बता दें कि जहां महाराष्ट्र से सबसे ज़्यादा 653 और दिल्ली में 464 मामले पाये गये हैं। ओमिक्रोन के 2,135 मरीज़ों में से 828 मरीज़ रिकवर हो गए हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि जिस तरह से कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले बढ़ रहे हैं, उससे एक नई समस्या पैदा हो सकती है। WHO के सीनियर अधिकारी कैथरीन स्मॉलवुड ने कहा है कि ओमिक्रोन जितना अधिक फैलता है, उससे अधिक संभावना है कि इससे एक नया संस्करण पैदा हो जाये। अब, ओमाइक्रोन अधिक घातक है या फिर डेल्टा वेरिएंट से थोड़ा कम है, साफ नहीं कहा जा सकता। इससे पैदा हुए नए वेरिएंट को लेकर चिंता है।

उन्होंने कहा कि “हम एक बहुत ही खतरनाक चरण में हैं, हम पश्चिमी यूरोप में संक्रमण दर में काफी वृद्धि देख रहे हैं, और इसका पूरा प्रभाव अभी तक स्पष्ट नहीं है।”

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com