UN में भारत ने फिर उठाया आतंक का मसला, बोला- PoK को खाली करे पाकिस्तान

0

(AU)

पाकिस्तान ने आतंकी गुटों को भारत के खिलाफ तैयार किया था, लेकिन अब ये आतंकी संगठन दानव बन चुके हैं और खुद पाक को ही लील रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत एवं स्थायी प्रतिनिधि अजीत कुमार ने कहा कि पाक ने जिन आतंकी गुटों को पैदा किया, अब वह उन्हीं का शिकार बन रहा है। भारत ने संयुक्त राष्ट्र से कहा कि वो पाकिस्तान से सुरक्षा परिषद के उस प्रस्ताव को मानने पर जोर डाले जिसके मुताबिक पाकिस्तान को कश्मीर के एक हिस्से पर अपने अवैध कब्जे को छोड़ वापस लौटना था। भारत ने कहा कि यह बहुत दुख की बात है कि पाकिस्तान आज भी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का खुला उल्लघंन कर रहा है और भारत के अंदरुनी मामलों में दखल देने के साथ ही जम्मू-कश्मीर सरकार को अस्थिर करने का भी प्रयास कर रहा है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com