(Hindustan)
प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) 2.0 के तहत कुल 8.05 मिलियन घरेलू रसोई गैस कनेक्शन जारी किए गए हैं, जिसे हाल ही में उत्तर प्रदेश के महोबा में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉन्च किया गया था। PMUY के तहत औसत सब्सिडी वाली घरेलू रसोई गैस रिफिल की खपत दिल्ली में 8.12 सिलेंडर पर सबसे अधिक थी, इसके बाद चंडीगढ़ (7.45 सिलेंडर), पुंडुचेरी (6.67 सिलेंडर) और मिजोरम (6.22 सिलेंडर) थे। 14.2 किलो के 2.57 सिलेंडर की सबसे कम रिफिल खपत छत्तीसगढ़ में दर्ज की गई।
बता दें कि महिलाओं के लिए मोदी सरकार की सबसे सफल उज्ज्वला योजना है 1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया से इस योजना की शुरुआत हुई थी। इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर गृहणियों को रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराई जाती है। लाभार्थियों को एक जमा-मुक्त नया कनेक्शन प्राप्त करने के लिए नकद सहायता दी जाती है। साथ ही घर की महिला मुखिया के नाम पर कनेक्शन दिए जाते हैं।
उज्ज्वला 2.0 योजना का दूसरा चरण प्रधान मंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में 10 अगस्त, 2021 को अखिल भारतीय आधार पर एक करोड़ अतिरिक्त एलपीजी कनेक्शन प्रदान करने के साथ-साथ मुफ्त पहली रिफिल और स्टोव प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है। इस योजना के तहत 01.12.2021 तक कुल 80.5 लाख कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं।’ 1 जनवरी 2021 तक भारत में 28.74 करोड़ एलपीजी उपभोक्ता हैं, प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन प्रदान करना है।
अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmuy.gov.in/ पर जाएं।
ऑनलाइन आवेदन का ऑप्शन चुनकर गैस कनेक्शन के लिए कंपनी को चुनें।
इसके बाद जरूरी जानकारी भरकर सबमिट कर दें।
ऑफलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करें।
फिर फॉर्म को भरकर नजदीकी गैस डीलर के पास जमा कर दें।
एड्रेस प्रुफ के लिए अपने पते का सेल्फ डेक्लरेशन देने पर गैस कनेक्शन मिल जाएगा।