(DJ)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि तीन तलाक बिल का संसद में पारित होना भारत के संसदीय इतिहास का गौरवशाली दिन है। नारी गरिमा के प्रति महत्वपूर्ण कदम उठाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन है। बिल का पारित होना किसी मत, मजहब और जाति के लिए नहीं बल्कि नारी गरिमा के लिए आवश्यक था।
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को राज्यसभा में तीन तलाक बिल पारित होने के बाद अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि भारत में जाति, मत, मजहब और लिंग के आधार पर भेदभाव के लिए कोई स्थान नहीं है। दुनिया के कई देशों के साथ ही कई इस्लामिक देशों ने भी तीन तलाक की कुप्रथा को प्रतिबंधित किया है। इसके बावजूद सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत में आजादी के बाद से ही यह अव्यवस्था चली आ रही थी। योगी ने कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा का चेहरा बेनकाब हो गया है। जो लोग महिला सशक्तीकरण का नारा दे रहे थे, उन लोगों ने लोकसभा और राज्यसभा में इसका विरोध किया। सबके चेहरे सामने आ गए।