SBI यूजर्स को अब FD पर मिलेगा ज्यादा ब्याज

0

(DJ)

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है। नई दरें 30 जुलाई, 2018 से प्रभावी हो गई हैं। एसबीआई ने हर अवधि, हर राशि, जनरल और वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दरों में संशोधन किया है। एक करोड़ रुपये से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए ब्याज दरों में 5 से 10 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की गई है जिसका टेन्योर एक साल से 10 साल तक का है। जानकारी के लिए बता दें कि एक बेसिस प्वाइंट 0.01 फीसद के बराबर होता है।

गौरतलब है कि एसबीआई के रेकरिंग डिपॉजिट या आरडी की ब्याज दर फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) के बराबर ही है। इसलिए एसबीआई के रेकरिंग डिपॉजिट रेट में भी 30 जुलाई, 2018 से संशोधन हो गया है। इससे पहले एसबीआई ने 28 मई, 2018 को ब्याज दरों में संशोधन किया था। एक साल से ज्यादा और दो साल से कम के लिए ब्याज दर को 6.65 फीसद से बढ़कर 6.70 फीसद कर दिया गया है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए इस दर को 7.15 फीसद से बढ़ाकर 7.20 फीसद कर दिया गया है। इसी तरह दो साल से ज्यादा और तीन साल से कम के लिए इसे 6.65 फीसद से बढ़ाकर 6.75 फीसद और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.15 फीसद से 7.25 फीसद कर दिया गया है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com