Reliance का तेल-गैस कारोबार शीर्ष पर, पिछली कई तिमाहियों में बेहतर हुआ कारोबार

0

BS

रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के तेल और गैस कारोबार ने नवीनतम तिमाही में सर्वकालिक रिकॉर्ड स्तर का तिमाही लाभ दर्ज किया है। यह कारोबार भले ही कुल मुनाफे में बड़ी हिस्सेदारी का दावा करता हो, लेकिन विश्लेषकों का कहना है कि अभी शायद यह चरम के करीब पहुंच गया है।

कई वर्षों से रिलायंस इंडस्ट्रीज के तेल और गैस कारोबार का प्रदर्शन इसके अन्य कार्यक्षेत्रों के मुनाफे की तुलना में नरम रहा है। हालांकि केजी-डी6 ब्लॉक से गैस उत्पादन शुरू होने से पिछली कई तिमाहियों में कारोबार बेहतर हुआ है।

बीएनपी पारिबा के विश्लेषकों ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि केजी-डी6 में गैस उत्पादन की शुरुआत (अप्रैल 2021 में सैटेलाइट क्लस्टर से और दिसंबर 2020 में आर-क्लस्टर से गैस उत्पादन शुरू हुआ था) के साथ परिवर्तन आरंभ हुआ है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि एमजे क्षेत्र से गैस उत्पादन शुरू होने से इसे और बढ़ावा मिला है, जिसने वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में 2.9 करोड़ घन मीटर प्रति दिन (एमएमएससीएमडी) गैस उत्पादन किया और निकट भविष्य में 3 करोड़ घन मीटर प्रतिदिन का उत्पादन हासिल करने की ओर अग्रसर है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com