अमित सोनी, भोपाल। भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद इस कार्यकाल में पहली बार बनाए गए जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ला शपथ लेने के दिन से एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। आज उनकी शपथ को 15 दिन पूरे हो चुके हैं और इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तरह विकास कार्यों का मैच इस तरह खेल रहे हैं, कि चुनावी मैच का परिणाम पार्टी पक्ष में आ जाए। रीवा क्षेत्र के विकास के लिए वे बीच में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से निजी तौर पर भी मुलाकात कर चुके हैं।
दरअसल 26 अगस्त 2023 को मध्य प्रदेश को तीन नए मंत्री मिले थे जिनमें राजेंद्र शुक्ल, के साथ गौरीशंकर बिसेन और राहुल लोधी शामिल हैं। तीनों को काम करने के लिए सिर्फ सवा महीने ही मिले हैं। अक्टूबर के पहले हफ्ते में आचार संहिता लागू हो सकती है।
सोशल मीडिया पर हैं सक्रिय, 2 लाख से ज्यादा हैं फॉलोअर्स
मंत्री राजेंद्र शुक्ला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की ताकत को भलीभांती जानते हैं। फेसबुक पर उनके 1 लाख 32 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं जो उनके सभी पोस्ट पढ़ते और रिऐक्ट भी करते हैं। इसी तरह ट्वीटर पर 64 हजार से ज्यादा और इंस्टाग्राम पर 7 हजार 600 फॉलोवर्स जुड़े हुए हैं। उनके सभी प्लेटफॉर्म पर उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों का अपडेट, प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ ही मध्यप्रदेश में चल रही जनआशीर्वाद यात्रा की हर जानकारी अपडेट की जा रही है।
मंत्रीपद की शपथ से अब तक का रिपोर्ट कार्ड
26 अगस्त – शपथ ली, उसके बाद मुख्यमंत्री के अलावा अन्य मंत्रियों से मुलाकात की।
27 अगस्त – मैहर पहुंचकर मां शारदा आ आशीर्वाद लिया। मैहर के कार्यकर्ताओं से चर्चा, केमार, अगडाल, उमरी, चोरहटा, गोड़हर, पड़रा, जेपी रोड, ढेकहा के कार्यर्ताओं से चर्चा। रीवा में भाजपा कार्यालय अटल कुंज में कार्यकर्ताओं का आभार जताकर मिशन 2023 के लिए तैयार रहने का बिगुल बजाया।
28 अगस्त – आदिशंकराचार्य द्वारा स्थापित दिव्य पचमठा धाम परिसर में रुद्राभिषेक पूजन करके लोकार्पण किया।
29 अगस्त- रीवा में कार्यकर्ताओं से मेलकृमुलाकात करके उनका उत्साहवर्धन किया।
30 अगस्त – भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा से मुलाकात करके चुनावी रणनीति पर चर्चा की।
31 अगस्त – मंत्रालय में पदभार संभालते ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की पहली बैठक लेते हुए रीवा सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल के पद बढ़ाने के प्रस्ताव को मंत्री परिषद के समक्ष रखने के निर्देश दिये। नल-जल योजनाओं का लाभ प्राथमिकता से उपलब्ध कराने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की बैठक भी ली।
लगातार जारी हैं बैठकें
1 सितंबर- सीएम द्वारा रीवा में संस्कृत का महर्षि पाणिनि केंद्र शुरू करने की घोषणा के बाद जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। विभिन्न विकास योजनाओं को जनता तक पहुंचाने अधिकारियों को निर्देशित किया
2 सितंबर – नगर निगम रीवा के टाउन हॉल में दीनदयाल रसोई योजना के तृतीय चरण का शुभारंभ किया। शहरी क्षेत्रों के 192 स्थानीय भूमिहीनों को आवासीय भूमि के पट्टे वितरित किए। रीवा विधानसभा के सिलपरा से कोठी भटलो मार्ग में सन्नई नदी पर 345.86 लाख रुपए की लागत से निर्मित पुल का लोकार्पण किया।
3 सितंबर – महाराजा मार्तंड सिंह जूदेव व्हाइट टाइगर सफारी एण्ड जू मुकुंदपुर में बटरफ्लाई पार्क का लोकार्पण एवं रेप्टाइल हाउस का भूमिपूजन किया।
4 सितंबर – राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचकर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले। अध्यक्ष को विंध्य क्षेत्र के विकास कार्यों के बारे में बताया। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलकर रीवा एयरपोर्ट के कार्यों में गति के संबंध में चर्चा की। रीवा एयरपोर्ट में टर्मिनल भवन तथा एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।
5 सितंबर – विंध्य क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मैहर को जिला घोषित करने पर कार्यकर्ताओं के साथ विकास और जनकल्याण का संकल्प लिया। विंध्य क्षेत्र में चल रही जनआशीर्वाद यात्रा में शामिल हुए।
6 सितंबर – प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा से रीवा में जन आशीर्वाद यात्रा और चुनावी रूपरेखा पर मंथन किया। पूर्व सेमरिया, सिरमौर, त्योंथर विधानसभा में जनसभा कर स्थानीय नेताओं को निर्देश दिए कि वे इस चुनाव में पूरी क्षमता के साथ पार्टी को जिताने के लिए काम करें।
7 सितंबर – इको पार्क पहुंचकर लोकार्पण कार्यक्रम, रीवा विधानसभा में जनआशीर्वाद यात्रा और आमसभा की तैयारियों का जायजा लिया। रात को जन्माष्टमी के कई कार्यक्रमों में जनता से रूबरू हुए।
8 सितंबर – विंध्य क्षेत्र के मऊगंज विधानसभा में जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल हुए। हनुमना में रोड शो में शामिल हुए।
10 सितंबर – रीवा जिले के सिलपरा में निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया एवं भूमि-पूजन किया और शिलपरा सरपंच विभा सिंह सहित कई कार्यकर्ताओं को भाजपा की संदस्यता ग्रहण कराई।