PM मोदी से मिले अमेरिकी डिफेंस सचिव

0

(AU)

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मेटिस के बीच भारत-अमेरिका रक्षा संबंधों को मजबूत करने के लिए समग्र बातचीत हुई। इस बातचीत में भारत को रक्षा टेक्नोलॉजी सप्लाई करने का मामला भी शामिल था। मंगलवार को दिल्ली में अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मेटिस के साथ हुई बातचीत में निर्मला ने भारत का पक्ष रखा। दोनों रक्षा मंत्रियों के बीच हुई मुलाकात में इस बात पर सहमति बनी कि आतंकवाद के पनाह देने वालों को किसी भी सूरत में कहीं भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही इस मुलाकात में भारत और अमेरिका के बीच रक्षा क्षेत्र में  सहयोग पर कई अहम फैसले लिए गए।

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने  अफगानिस्तान में शांति स्थापित करने के लिए भारत से मदद मांगी थी। ट्रंप के इस बयान के मद्देनजर निर्मला का यह बयान अहम माना जा रहा है। ट्रंप सरकार के गठन के बाद मेटिस अमेरिकी सरकार के पहले कैबिनेट मंत्री हैं जो भारत के दौरे पर हैं।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com