(AU)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यक्रम मन की बात के जरिए 32वीं बार देश को संबोधित करेंगे। मोदी सरकार के केंद्र में तीन साल पूरे होने पर इस बार ये कार्यक्रम बेहद खास माना जा रहा है। पीएम मोदी ने हाल ही में देश की जनता को इस मौक पर असम में संबोधित किया था, जहां उन्होंने देश के सबसे बड़े पुल का उद्घाटन किया। बता दें कि पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को लोगों के बीच में लोकप्रिय करने की कवायद में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी जुड़ गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमित शाह रविवार को आरके पुरम स्थित रविदास कैंप में पहुंचेंगे। इस दौरान वह झुग्गी वालों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात सुनेंगे। इसके अलावा वह उनको केंद्र सरकार की गरीबों के लिए शुरू की गई योजनाओं से अवगत कराएंगे।