(AU)
सियासी संग्राम के सबसे बड़े रण काशी में राहुल गांधी, अखिलेश और डिंपल यादव के बाद अब पीएम नरेंद्र मोदी भी मेगा रोड शो काशी विद्यापीठ पहुंचकर खत्म हो गया। पांडेयपुर से शुरू हुआ यह रोड शो करीब चार घंटे बाद काशी विद्यापीठ पहुंचकर खत्म हुआ।रोड शो के दौरान लाखों की संख्या में काशी की जनता ने अपने सांसद का स्वागत किया। इससे पहले पीएम मोदी का आज मुंशी प्रेमचंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ ही पांडेयपुर से रोड शो शुरू हुआ।प्रधानमंत्री कल की तरह आज भी खुली जीप में निकले। वह लगातार हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन किया। हर तरफ कार्यकर्ताओं का हूजूम नजर आया। पीएम मोदी के रोड शो का रास्ता केसरिया रंग में रंग गया है।