PM मोदी का आज जयपुर दौरा, राजस्थान को देंगे 2100 करोड़ के विकास का तोहफा

0

(DJ)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने एक दिवसीय दौरे पर जयपुर जाएंगे। इस दौरान पीएम मोदी राजस्थान को 2100 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई परियोजनाओं का तोहफा देंगे। इस मौके पर वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। साथ ही केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से भी मिलेंगे। प्रधानमंत्री की इस रैली में ढाई लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। मोदी द्वारा जिन परियोजनाओं का तोहफा दिया जाएगा, उनमें पुराने उदयपुर के लिए एकीकृत संरचना पैकेज, अजमेर के लिए एलिवेटेड रोड और अजमेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, हनुमानगढ़, सीकर तथा माउंटआबू में जलापूर्ति एवं सीवरेज की परियोजनाएं शामिल हैं। इसके साथ ही धौलपुर, नागौर, अलवर तथा जोधपुर में एसटीपी का उन्नयन और बूंदी, अजमेर और बीकानेर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएंगी।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com