DJ
एम्स थाना पुलिस ने भू- माफिया, गैंगस्टर कमलेश यादव और उसके साथी दीनानाथ प्रजापति की 105 करोड़ की संपत्ति जब्त की। इसमें 49 करोड़ की संपत्ति कमलेश की पत्नी मीना देवी के नाम से है। वहीं 33 करोड़ की संपत्ति दीनानाथ की पत्नी अर्चना के नाम से दर्ज थी। इसके अलावा कमलेश के नाम से 12 करोड़, दीनानाथ के नाम से नौ करोड़ और रामकेवल के नाम से दो करोड़ की संपत्ति थी।
इस दौरान एक हॉस्टल को भी खाली भी कराया गया, जिसमें किराएदार मौजूद थे। उसे भी जब्त कर लिया गया। इसके बाद आइटीआइ कालेज, जमीन, मकान पर भी प्रशासन ने जब्तीकरण का बोर्ड लगा दिया। पुलिस व प्रशासन की टीम ने दीनानाथ प्रजापति के मैरिज हाउस व संपत्ति को भी जब्त कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार कमलेश यादव सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद से गिरोह बनाकर चौरी चौरा तहसील और एम्स थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी कर अवैध रूप से संपत्ति अर्जित की है। जुलाई में एक सैनिक की पत्नी द्वारा शिकायत करने के बाद कमलेश के विरुद्ध केस दर्ज किया और क्षेत्र में लाउडस्पीकर से इसके बारे में एलाउंस कराया। इसके बाद से अब तक 35 लोगों ने तहरीर देकर केस दर्ज कराया।