UP News: इटावा-बस्ती सहित आठ जिलों के सीएमओ बदले

0

(AU)

उत्तर प्रदेश में  आठ सीएमओ और तीन सीएमएस का तबादला किया गया है। स्वास्थ्य विभाग में संयुक्त निदेशक स्तर के आठ चिकित्साधिकारियों को मुख्य चिकित्साधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ये सभी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी की जिम्मेदारी निभा रहे थे।

सीएमओ की जिम्मेदारी संभालने वालों में मुजफ्फरनगर के एसीएमओ डॉ. ब्रजेंद्र कुमार सिंह को सीएमओ इटावा, डॉ. राजीव निगम को मुजफ्फरनगर से बस्ती, बरेली के डॉ. सुरेश कुमार को सीतापुर, मुरादाबाद के डॉ. सुनील कुमार को बुलंदशहर, फिरोजाबाद के डॉ. नागेंद्र कुमार को गौतमबुद्धनगर, मैनपुरी के डॉ. बिजेंद्र सिंह को बांदा, प्रतापगढ़ के डॉ. विवेक कुमार मिश्र को शाहजहांपुर, बिजनौर के डॉ. सुनील कुमार को अयोध्या का सीएमओ बनाया गया है।

इसी तरह इटावा के सीएमओ डॉ. गीताराम को महानिदेशाालय लखनऊ में संयुक्त निदेशक, बस्ती के सीएमओ डॉ. रमाशंकर दुबे को प्रयागराज में वरिष्ठ परामर्शदाता, बांदा के सीएमओ डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव वरिष्ठ परामर्शदाता की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com