DJ
राज्य सरकार कुशीनगर में 1026 बंदियों की क्षमता वाले नए जिला कारागार का निर्माण कराएगी। कारागार के निर्माण पर 228.31 करोड़ रुपये खर्च होंगे। मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया।
कारागार के निर्माण के लिए जिले के लमुहा, केवल छपरा और भटवलिया गांवों की कुल 26.875 हेक्टेयर भूमि कारागार विभाग को उपलब्ध करा दी गई है। कुशीनगर में कारागार न होने की वजह से यहां के बंदियों को देवरिया की जेल में रखा जाता है। देवरिया जेल में बंदियों की संख्या अधिक होने की वजह से कुशीनगर में जिला कारागार का निर्माण कराने का निर्णय किया गया है।
कैबिनेट ने पीलीभीत की नवसृजित तहसील अमरिया के अनावासीय भवनों के निर्माण के लिए सिंचाई विभाग के नाम राजस्व अभिलेखों में दर्ज अमरिया गांव की 1.121 हेक्टेयर जमीन और उस पर निर्मित भवन को राजस्व विभाग को निशुल्क हस्तांतरित करने का निर्णय किया है। यह जमीन और उस पर बना भवन अभी तक सिंचाई विभाग की नहर कोठी के नाम दर्ज थे।