UP News: अरबों रुपये की शत्रु संपत्तियों की होगी ई-नीलामी

0

DJ

अरबों रुपये की शत्रु संपत्ति की अब ई-नीलामी होगी। इसके लिए जिले में सर्वे शुरू हो गया है। करछना और फूलपुर तहसील क्षेत्र में स्थित शत्रु संपत्तियों का सर्वे कराया जा रहा है। शेड्यूल के अनुसार सभी तहसीलों में शत्रु संपत्तियों का सर्वे कराया जाएगा। सर्वे रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय भेजी जाएगी।

सर्वे के लिए शत्रु संपत्ति अभिरक्षक का कार्यालय अलीगंज, लखनऊ के वरिष्ठ सलाहकार पुष्कर श्रीवास्तव और सर्वेक्षक अशोक सिंह की कमेटी गठित की गई है। दोनों अधिकारी प्रयागराज में कैंप कर रहे हैं। इस कमेटी के साथ संबंधित तहसील के एसडीएम भी सर्वे में शामिल होंगे।

सर्वे को लेकर वरिष्ठ सलाहकार व सर्वेक्षक ने शुक्रवार को संगम सभागार में सीआरओ, आठ तहसीलों के एसडीएम तथा तहसीलदारों के साथ महत्वपूर्ण बैठक भी की। इसके बाद पूरी रिपोर्ट डीएम नवनीत सिंह चहल को दी गई।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com