NDA की 3 मार्च को पटना में रैली, पीएम मोदी-नीतीश कुमार साझा करेंगे मंच

0

(Hindustan)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और नीतीश कुमार (Nitish Kumar) तीन मार्च को बिहार के पटना में होने वाली रैली में एक साथ मंच साझा करेंगे। इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और लोकजनशक्ति पार्टी (LJP) के प्रमुख राम विलास पासवान व एनडीए के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे। भाजपानीत एनडीए के तीन मार्च को तारीख चुनने के पीछे की वजह यह भी है कि चुनाव आयोग मार्च के शुरुआत में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है।

जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी की संयुक्त प्रेस वार्ता में बताया कि एनडीए देश में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में की गई जन-केंद्रित पहलों के बारे में बताएगा। नारायण सिंह ने कहा, ‘यह एक भव्य रैली होने जा रही है। हमें उम्मीद है कि तीनों दलों की संगठन की ताकत को देखते हुए रिकॉर्ड संख्या में लोग रैली में मौजूद रहेंगे। वहीं, राय ने कहा कि केंद्र और राज्य में 55 साल तक विपक्षी दलों द्वारा किए गए कार्यों की तुलना एनडीए पीएम मोदी और नीतीश के रिपोर्ट कार्ड से करेगी।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com