(DJ)
Lok Sabha Election 2019 का सफर तीसरे चरण तक आ पहुंचा है। सात चरणों में हो रहे चुनाव में मंगलवार 23 अप्रैल को तीसरे चरण का मतदान होगा। यह चरण सबसे बड़ा है और इस चरण में 15 राज्यों की 117 सीटों पर मतदान हो रहा है। त्रिपुरा की एक सीट पर मतदान दूसरे चरण में टाल दिया गया था। इस सीट पर भी तीसरे चरण में ही मतदान हो रहा है। चलिए जानें इन सीटों पर कितने आपराधिक छवि के नेता आपका प्रतिनिधित्व करने को खड़े हैं|
जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं कि मूल रूप से तीसरे चरण में 115 सीटों पर ही चुनाव होना था। इन 115 सीटों पर 1612 उम्मीदवार खड़े हैं। चुनाव सुधार के क्षेत्र में काम करने वाले गैर सरकारी संगठन एडीआर ने इनमें से 1594 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण किया है। राष्ट्रीय पार्टियों के 316 में से 314, राज्य स्तरीय पार्टियों के सभी 76 उम्मीदवारों पंजीकृत गैर-मान्यताप्राप्त पार्टियों के 496 में से 492 और 724 निर्दलियों में से 712 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण हुआ है।
जिन 1594 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण हुआ है उनमें से 340 यानि 21 फीसद पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसको अगर और गौर से देखें तो कुल 90 उम्मीदवारों में 40 यानि 44 फीसद और भाजपा के 97 उम्मीदवारों में से 38 यानि 39 फीसद पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसी तरह बसपा के 92 में से 16 यानि 17 फीसद, सीपीआई(एम) के 19 में से 11 यानि 58 फीसद, शिवसेना के 22 में से 7 यानि 32 फीसद, सपा के 10 में से 5 यानि 50 फीसद, एनसीपी के 10 में से 6 यानि 60 फीसद और तृणमूल के 9 में से 4 यानि 44 फीसद उम्मीदवार आपराधिक छवि के हैं।