Loksabha Election 2019 : गुरु और चेले के अच्छे दिन जाने वाले हैं : मायावती

0

(DJ)

बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को पूर्वांचल की रैलियों के जरिए भाजपा और कांग्रेस पर हमलावर रहे। मायावती ने कहा कि देश में ज्यादातर समय सत्ता पर काबिज रही। भाजपा ने भी सिर्फ जुमलेबाजी की और वादों को पूरा नहीं किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का नाम लेकर कहा कि अब गुरु-चेले के अच्छे दिन जाने वाले हैं। अगले विधानसभा चुनाव में गठबंधन योगी को भी गोरखपुर के मठ वापस भेज देगा।

अखिलेश ने गठबंधन को महामिलावटी कहने पर कहा कि जब दो दलों का मिलना मिलावट है तो 36 दलों के मिलन को कैसी मिलावट कहा जाएगा। संतकबीर नगर में सपा अध्यक्ष ने कहा कि चौकीदार के साथ ही ठोंकीदार को भी हटाना है। बसपा और सपा मुखिया ने जौनपुर के पूर्वांचल विश्वविद्यालय के समीप और भदोही में जिला मुख्यालय से सटे सरपतहा में सभा कर दोनों दलों के वोट को जरूरी तौर पर ट्रांसफर होने पर जोर दिया। सभा से जुड़ी तीन सीटों जौनपुर, मछलीशहर और भदोही में गठबंधन के तहत बसपा से श्याम सिंह यादव, टी राम और रंगनाथ मिश्र उम्मीदवार हैं।

Share.
Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com