Lok Sabha Election 2019: 50,000 से ज्यादा की नकदी पर देना होगा साक्ष्य

0

(Hindustan)

चुनाव आचार संहिता लग चुकी है। ऐसे में अगर आप 50 हजार रुपये से ज्यादा की नकदी कहीं ले जाते हैं तो उसके पूरे साक्ष्य साथ रखें। चुनाव आयोग की सर्विलांस टीमें बिना साक्ष्य के आपका पैसा जब्त कर सकती हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि 50 हजार रुपये से ज्यादा की रकम ले जाने वाले को उसे स्रोत और कहां ले जाई जा रही है, इसके पूरे साक्ष्य देने होंगे। अन्यथा की दशा में रकम जब्त कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि अगर चुनावी खर्च के लिए बिना अनुमति के एक रुपया भी ले जाता पाया गया तो उसे जब्त कर लिया जाएगा। इसके अलावा प्रचार सामग्री या नशीले पदार्थ मिले तो वो भी जब्त हो जाएंगे। यह जिस प्रत्याशी के होंगे, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

शांतिपूर्ण चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग के साथ ही पुलिस ने भी पुख्ता सुरक्षा इंतजाम शुरू कर दिए हैं। डीजी कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने बताया कि अभी चुनाव के लिए 30 कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स 15 मार्च को पहुंच जाएंगी। इसके अलावा 25 कंपनी भी कुछ दिन बाद मिलने की उम्मीद है। हिमाचल, हरियाणा, यूपी दिल्ली आदि से करीब 10 हजार होमगार्ड मिलने हैं। प्रदेश से करीब 4 हजार होमगार्ड लगने हैं। जिनके रहने खाने आदि के लिए करीब 10 करोड़ का खर्च होगा।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com