(Hindustan)
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर आज होने वाले मतदान में ”सेलेब्रिटी चेहरों समेत कई राजनीतिक दिग्गजों का सियासी भाग्य तय होगा। दूसरे चरण में राज्य की आठ सीटों नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा तथा फतेहपुर के लिए वोटिंग जारी है। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चलेगा।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने बताया कि द्वितीय चरण में 76,36,857 पुरुषों और 65,56,504 महिलाओं समेत कुल 1,41,94,132 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करके कुल 85 उम्मीदवारों का चुनावी भाग्य तय कर सकते हैं। लू ने बताया कि मतदान के लिये 8751 मतदान केन्द्र तथा 16,163 मतदेय स्थल बनाये गये हैं। इनमें से 3314 मतदेय स्थलों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। द्वितीय चरण में आगरा लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 19 लाख 34 हजार 850 मतदाता जबकि नगीना क्षेत्र में सबसे कम 15 लाख 84 हजार 111 मतदाता हैं।