(AU)
सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत घाटी के दो दिवसीय दौरे पर सोमवार की शाम श्रीनगर पहुंचे। उन्होंने कुपवाड़ा जिले के पंजगाम का दौरा कर गत वीरवार को सैन्य ठिकाने पर हुए आतंकी हमले और मुठभेड़ की जानकारी हासिल की।इसके साथ ही एलओसी पर सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की। सेना प्रमुख को घाटी के हालात के बारे में भी सेना कमांडरों ने जानकारी दी। सेना प्रमुख को घाटी के हालात तथा कानून व्यवस्था की जानकारी देते हुए हाल के दिनों में हुई घटनाओं की जानकारी दी गई।
बताया गया कि विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल से आतंकी घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। एलओसी पर घुसपैठ रोकने के लिए सुरक्षा ग्रिड को काफी मजबूत किया गया है। जवानों को सतर्क रहने के साथ ही घुसपैठ रोकने के लिए पूरी तरह तैयार रहने को कहा गया है।