J&K Encounter: अखनूर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, पूरे इलाके में घेराबंदी

0

(अमर उजाला)

जम्मू-कश्मीर के अखनूर में आतंकवादियों ने सेना को देख गोलीबारी शुरू कर दी है। सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच में मुठभेड़ जारी है। सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है।

अखनूर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। विशेष इनपुट मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने अखनूर के केरी बट्टल इलाके की घेराबंदी की है। जब सुरक्षाबलों ने घेराबंदी बढ़ाई तो छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। वहीं दूसरी तरफ आज सेना ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में जारी मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। एक आतंकवादी शुक्रवार को मारा गया था।

किश्तवाड़ के छात्रू में तीन आतंकी मार गिराए
उपमंडल छात्रू के जंगल में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर रखी है। अन्य आतंकियों की तलाश में खोजी कुत्ते और पैरा कमांडो भी जंगल में उतारे गए हैं।

सेना की व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि खुफिया सूचनाओं के आधार पर छात्रू में नायदगाम के जंगलों में पिछले तीन दिनों से आतंकियों की तलाश की जा रही थी। शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे आतंकियों से सामना हुआ और गोलीबारी शुरू हो गई। मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया गया। बताया जा रहा है कि मारे गए तीनों आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन संगठन के हैं। हालांकि, इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

वहीं, अन्य आतंकियों की तलाश में सेना, पुलिस और सीआरपीएफ जवानों के साथ पैरा कमांडो जुटे हुए हैं। एसएसपी आमोद अशोक नागपुरे ने कहा, जंगल में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। ऊंचे पहाड़ों, नीचे नदी और घने जंगल के कारण यह बहुत दुर्गम इलाका है। इसके बावजूद बहादुर जवान आगे बढ़ रहे हैं। उधर, उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार ने एक पोस्ट में आतंकियों को ढेर करने के लिए सैनिकों की सराहना की है। सूत्रों के अनुसार, घेरे में आए आतंकी इन जंगलों में पिछले आठ से नौ महीने से सक्रिय हैं।

जोफड़ में भी आतंकियों की तलाश तेज, जंगल खंगाले
उधमपुर/रामनगर। जोफड़ के कुलतियां में बुधवार को हुई मुठभेड़ के बाद से आतंकियों की तलाश शुक्रवार को भी जारी रही। पुलिस व सुरक्षाबलों ने अभियान को तेज करते हुए जंगलों को खंगाला। अभियान का दायरा भी बढ़ाया गया है। नौ अप्रैल को जोफड़ के जंगलों में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ तीन घंटे मुठभेड़ हुई थी। इसके बाद आतंकी छिप गए थे। तभी से अभियान चलाया जा रहा है। माना जा रहा है कि आतंकी जंगल में प्राकृतिक गुफा में छिप गए हैं या अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए हैं। आतंकियों के खात्मे के लिए सुरक्षाबलों के साथ रामनगर थाना के प्रभारी पूर्व सिंह भी पुलिस जवानों के साथ जुटे हुए हैं।

आतंकियों के खात्मे तक जारी रहेगा ऑपरेशन: डीआईजी
किश्तवाड़, डोडा व रामबन रेंज के डीआईजी श्रीधर पाटिल ने कहा, किश्तवाड़ में एक आतंकी को मार गिराया गया है। क्षेत्र में अन्य आतंकी घेर लिए गए हैं। जब तक वे सभी समाप्त नहीं हो जाते, ऑपरेशन जारी रहेगा।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com