J&K: निकाय चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान शुरू, 241 केंद्र अति संवेदनशील

0

(AU)

निकाय चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। जम्मू संभाग में केवल सांबा जिले की चार कमेटियों के लिए चुनाव हो रहा है। कश्मीर में अनंतनाग व बारामुला जिले की तीन कमेटियों तथा श्रीनगर नगर निगम के 20 वार्ड के लिए वोट डाले जा रहे हैं। कुल 96 वार्ड के लिए 365 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं। तीसरे चरण में कुल 193990 मतदाता सुबह छह से शाम चार बजे तक वोट डालेंगे। चुनाव को सकुशल व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं।

तीसरे चरण में आठ निकायों के लिए 300 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से कश्मीर में 222 व जम्मू संभाग में 19 केंद्र अति संवेदनशील घोषित किए गए हैं। यहां अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है। स्थिति पर नजर रखने के लिए माइक्रो आब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं। सभी जिलों में कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। इसके साथ ही मतदान वाले इलाकों में सरकारी छुट्टी घोषित की गई है।

सीईओ, शालीन काबरा ने बताया कि तीसरे चरण के मतदान की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सकुशल तथा शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा के व्यापक प्रबंध है। सभी मतदान केंद्रों पर सभी सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। अपील है कि ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान करने के लिए निकलें।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com