J&K: त्राल में सुरक्षा बलों-आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर

0

(HT)

दक्षिण कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल में आज हुए भीषण मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) के दो संदिग्ध आतंकवादी मारे गये। मुठभेड़ में जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष ऑपरेशन समूह के मंजूर अहमद शहीद हो गए जबकि सुरक्षा बल के एक अधिकारी समेत पांच जवान घायल हो गये।

आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि क्षेत्र में तलाशी अभियान के लिए सेना के विशेष बल की तैनाती की गयी है। शाम में सुरक्षा बलों द्वारा मकान की घेराबंदी किए जाने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई। उन्होंने कहा कि एक पाकिस्तानी उग्रवादी का शव बरामद हो गया है और अन्य की तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ स्थल पर प्रदर्शनकारियों के जमा होने के कारण इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है। उन्होंने सीआरपीएफ के एक जवान की राइफल छीन ली थी।सुरक्षा बलों ने मकान का आधा हिस्सा गिरा दिया है, लेकिन उग्रवादी तब भी उनपर गोलियां चला रहे थे। आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन का सदस्य बुरहान वानी इसी क्षेत्र का रहने वाला था।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com