(AU)
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुआ। इस दौरान मौका पाते ही आतंकी मौके से भाग खड़े हुए।बताते चलें कि इससे पहले 9 मार्च को भी कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुआ था। इसके बाद वहां जबरदस्त हिंसक प्रदर्शन हुआ था।
जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ स्थल के पास शुरू हुए हिंसक प्रदर्शनों के दौरान उपद्रवियों ने सुरक्षाबलों पर पथराव किया था। इसके बाद सुरक्षाबलों द्वारा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे गए हैं। सूत्रों के मुताबिक मुठभेड़ स्थल के पास हुए इस प्रदर्शन के दौरान एक शख्स की मौत हुई थी, हालांकि आधिकारिक रूप से इस बात की अब तक कोई पुष्टि नहीं हुई थी।