J&K: कुलगाम के काजीगुंड मुठभेड़ में एक जवान शहीद, एक पुलिसकर्मी घायल, ऑपरेशन जारी

0

(AU)

कुलगाम के काजीगुंड मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया है और एक पुलिसकर्मी के घायल होने की खबर है। ऑपरेशन अब भी जारी है।  जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ दो जगह कासो चलाया। कुलगाम के काजीगुंड और अवंतीपुरा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है। 2 हिजबुल मुजाहिद्दीन आतंकवादियों के इलाके में छुपे होने की सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन शुरू किया। सर्च ऑपरेशन जारी है।

अवंतीपुरा के त्राल इलाके में आतंकियों को घेरने के लिए सुरक्षाबलों ने कासो ऑपरेशन चलाया है। इस ऑपरेशन में पुलिस, राष्ट्रीय राइफल्स और  सीआरपीएफ के जवान शामिल हैं। एक तरफ काजीगुंड के वाल्टेंगू इलाके में एनकाउंटर जारी है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर रखा है। दूसरा एनकाउंटर आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के त्राल में चल रहा है।

पुलिस का कहना है कि नोवोबग कुंड और कुलगाम के काजीगुंड आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद तलाशी अभियान चलाया गया जो बाद में एनकांउटर में बदल गया है।  पुलिस, आरआर और सीआरपीएफ के जवान ऑपरेशन में जुटे हैं।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com