(DJ)
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच सुबह मुठभेड़ शुरू हो गई है। यह एनकाउंटर अनंतनाग के मुनवार्ड इलाके में चल रहा है। जानकारी के मुताबिक करीब दो आतंकियों के छिपे होने होने की आशंका जताई जा रही है। आतंकियों के खिलाफ इस मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवान शामिल हैं। वहीं, सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। बता दें कि सुरक्षा बलों को इस इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। आतंकियों के समर्थन में पत्थरबाजों के आने की आशंका के चलते एतिहातन पूरे जिले में मोबाइल व इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।