J&K: आधी रात को जम्मू बस अड्डे पर आतंकी हमला

0

(AU)

सुंजवां आर्मी कैंप पर हमले के करीब चार महीनों बाद जम्मू में आतंकियों ने हमला किया है। आतंकियों ने जम्मू बस अड़्डे के पास पुलिस पार्टी को निशाना बना कर ग्रेनेड दागा।  इस हमले में जेकेपी के दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।

जिनकी पहचान एसपीओ अजय और पीएसओ इशरार शाह के तौर पर हुई है। इस हमले में एक नागरिक भी जख्मी हुआ है। पुलिस पार्टी पर हुए हमले में घायल जवानों को अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के बाद बस अड्डे पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।

सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को सीज कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक इस वारदात को दो-तीन आतंकियों ने अंजाम दिया है। बस अड्डे से फंसे यात्रियों को निकाला जा रहा है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। आतंकी वारदात के बाद फरार होने में कामयाब हो गए  हैं।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com