JDU का मिशन नागालैंड: दिल्‍ली में पार्टी की अहम बैठक आज

0

(DJ)

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार श्‍ानिवार को दिल्‍ली में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की अहम बैठक की अध्‍यक्षता करने जा रहे हैं। बैठक नागालैंड विधानसभा चुनाव को लेकर हो रही है। इसमें नागालैंड में जदयू के बड़े नेता भी शामिल हो रहे हैं।

जदयू सुप्रीमो व बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में हैं। वे नागालैैंड में फरवरी में हो रहे चुनाव के सिलसिले में जदयू कार्यकर्ताओं के साथ विमर्श करेंगे। बैठक में पार्टी नागालैैंड विधानसभा चुनाव में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ना है, यह तय करेगी। मालूम हो कि नागालैैंड में फरवरी के आखिरी हफ्ते में विधानसभा चुनाव है। इसमें जदयू पूरी तैयारी के साथ मैदान में कूदने जा रहा है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com