(Jansatta)
बद्रीनाथ और केदारनाथ के दर्शन करने वाले भक्तों के लिए 8 और 6 मई से सफर शुरू हो रहा है। ऐसे में भारतीय रेलवे कैटेरिंग और टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) चारधाम यात्रा के लिए बजट फ्रेंडली टूर पैकेज पेश किया है। आईआरसीटीसी लोगों को हवाई जहाज से सफर कराएगा। जानकारी के अनुसार, सफर 11 नाइट और 12 दिन का होगा।
IRCTC चारधाम यात्रा के दौरान बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के अलावा गुप्तकाशी, हरिद्वार, सोनप्रयाग और बारकोट लेकर जाएगा। चारधान यात्रा भुवनेश्वर एयरपोर्ट से 10 जून 2022 से शुरू होगी और 21 जून 2022 को समाप्त होगी। आईआरसीटीसी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, हवाई टूर पैकेज 60,000 रुपये से शुरू होगी। हालाकि इसमें पॉनी चार्ज, हेलिकॉप्टर चार्ज और पालकी चार्ज शामिल नहीं किया गया है।