(AU)
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के भाई फिल्म निर्देशक अरबाज खान को ठाणे पुलिस ने हाल ही में एक अंतरराष्ट्रीय सट्टेबाजी के मामले में समन जारी किया है। अरबाज खान पर आईपीएल में सट्टेबाजी का आरोप है। पुलिस ने अरबाज को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है।
बता दें कि अरबाज को शुक्रवार की सुबह समन जारी किया गया। यह समन उनके बांद्रा स्थित निवास पर भेजा गया। मुंबई से चलने वाले घोटाले से संबंधित जांच के लिए उनकी उपस्थिति की आवश्यकता है।
संदेह है कि अरबाज खान उन लोगों में से एक थे, जिन्होंने भारत के शीर्ष सट्टेबाजों सोनू जालान उर्फ सोनू मालद में से एक द्वारा चलाए जा रहे घोटाले में भारी-भरकम दांव लगाए थे। 15 मई को डोंबिवली से चलने वाले एक सट्टेबाजी रैकेट में चार की गिरफ्तारी हुई थी।