(Jansatta)
नियमों में बदलाव बैंकिंग, वित्तीय और अन्य क्षेत्रों से जुड़ा हुआ है। इसमें GST, ATM विड्रॉल व LPG Gas Cylinder के नियम शामिल हैं। आइए जानते हैं इन क्षेत्रों के कौन से नियमों में बदलाव हो रहा है और इसका आपके जीवन पर क्या असर होगा।
नए साल 2022 के दौरान कई नियमों में बदलाव होने वाला है। इसका सीधा असर आपके प्रतिदिन की दिनचर्या पर पड़ सकता है, क्योंकि नियमों में बदलाव बैंकिंग, वित्तीय और अन्य क्षेत्रों से जुड़ा हुआ है। इसमें GST, ATM विड्रॉल व LPG Gas Cylinder के नियम शामिल हैं। आइए जानते हैं इन क्षेत्रों के कौन से नियमों में बदलाव हो रहा है और इसका आपके जीवन पर क्या असर होगा।
नए एटीएम निकासी शुल्क से लेकर रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी तक, इन नए दिशानिर्देशों को जानना महत्वपूर्ण है। इसमें पांच बड़े नियम शामिल हैं, जो एक जनवरी 2022 यानी कि आज से तीन दिन बाद से बदल जाएंगे।
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) के ग्राहकों को अब निकासी और जमा करने पर शुल्क देना होगा। यदि आपका इस बैंक में खाता है तो 10 हजार रुपये से अधिक की नकद धनराशि निकालने व जमा करने पर आपसे शुल्क लिया जाएगा। हालाकि इसके लिए कितना चार्ज देना होगा यह जानकारी उपलब्ध नहीं है। यह नया नियम एक जनवरी से ही लागू हो जाएगा।
नए साल से एटीएम से निकासी शुल्क में बदलाव होने जा रहा है। अगर मुफ्त लेनदेन की मासिक सीमा समाप्त हो जाती है तो ग्राहकों को हर महीने एक जनवरी 2022 से 20 रुपये के बजाय 21 रुपये का भुगतान करना होगा।
जनवरी 2022 से एलपीजी गैस की कीमत में भी बदलाव हो सकता है। संभावना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत के आधार पर एक बार फिर एलपीजी की कीमतों में बदलाव मिल सकता है।
अगर आप नियमित तौर पर GST फाइल नहीं करते हैं तो आपको GSTR-1 नहीं भरने दिया जाएगा। सरल भाषा में समझें तो जो व्यवसाय सारांश रिटर्न दाखिल करने में विफल रहते हैं या मासिक जीएसटी का भुगतान करने में चूक करते हैं, वे 1 जनवरी, 2022 से जीएसटीआर -1 बिक्री रिटर्न दाखिल नहीं कर पाएंगे। यह निर्णय जीएसटी परिषद द्वारा लिया गया है।