GST बिल चर्चा के लिए नहीं होगा शून्यकाल और लंच ब्रेक

0

(AU)

देश के आर्थिक सुधार की दिशा में सबसे बड़े कदम करार दिए जा रहे जीएसटी कानून के तकनीकी पहलुओं को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भाजपा सांसदों के बीच रखा। जीएसटी बिल को देश के लिए अहम करार देते हुए जेटली ने कहा कि इसे संसद में सर्वसम्मति से पारित करवाने का प्रयास होगा।वित्त मंत्री ने सोमवार को जीएसटी से जुड़े चार बिलों को लोकसभा में पेश किया था। इस पर बुधवार 29 मार्च को चर्चा होनी है। बिल पर मुकम्मल चर्चा के लिए सरकार ने करीब 7 घंटे का समय रखा है। ताकि सभी दलों के सांसदों को अपना पक्ष रखने का भरपूर अवसर मिल सके। लोकसभा अध्यक्ष के कार्यालय से जुड़े सूत्रों की मानें तो बिल पर चर्चा 7 घंटे से भी ज्यादा हो सकती है। इसलिए बुधवार को लोकसभा में शून्यकाल और लंच ब्रेक नहीं होगा।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com