GST पर पैनी नजर के लिए हर तहसील में एक अफसर

0

(AU)

जीएसटी पर उत्तराखंड में किस तरह की प्रगति है, इस पर केंद्र सरकार और बीजेपी हाईकमान की पैनी निगाह है। हर दिन राज्य सरकार को अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को देनी है।
केंद्र को फीडबैक के लिए राज्य सरकार हर तहसील पर नोडल अफसरों की नियुक्ति करने जा रही है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ इस मामले में वित्त मंत्री अरुण जेटली और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अमित शाह ने बात की है। एक कार्यक्रम में खुद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह जानकारी दी है।

आर्थिक सुधारों के लिहाज से बेहद अहम बताए जा रहे जीएसटी की प्रगति को लेकर राज्य सरकार भी हर एक पहलु को बारीकी से देख रही है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक कार्यक्रम में अपने भाषण का ज्यादातर हिस्सा जीएसटी पर ही केंद्रित रखा। वह इस कार्यक्रम में जीएसटी का मजबूती से प्रमोशन करते नजर आए।

Share.
Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com