(IAN)
ईवीएम में छेड़छाड़ होने की संभावना पर मुलायम ने बड़ा बयान दिया है। गुरुवार को सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से बेईमानी कोई बड़ी बात नहीं है। ईवीएम को चुनावी प्रक्रिया से हटाकर पहले की तरह ठप्पा मारो तरीका शुरू कर देना चाहिए। इससे पारदर्शी परिणाम आएंगे।इससे पहले लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए मुलायम सिंह यादव ने कहा कि अखिलेश यादव ने पहले कहा था कि वह तीन महीने के लिए पार्टी के अध्यक्ष का पद ले रहे हैं और इसके बाद नेताजी को पद वापस लौट देंगे। मीडिया से सवाल पूछते हुए मुलायम सिंह यादव ने कहा कि अखिलेश अब अपनी जुबान और वादे को क्यों नहीं निभा रहे हैं, यह आप उनसे पूछिए, उन्होंने कहा कि मैं किसी भी पद का भूखा नहीं हूं।
मुलायम सिंह यादव ने कश्मीर में शहीद हो रहे जवानों के बारे में बोलते हुए कहा कि देश का जो भी रक्षामंत्री हो उसके अंदर इतनी हिम्मत होनी चाहिए, जब मैं रक्षामंत्री था तो मैंने एक इंच भी जमीन दूसरे के कब्जे में नहीं जाने दिया।