EPFO हो सकता है PF की सभी श्रेणियों के लिए एकमात्र नियामक

0

(DJ)

संसद की एक समिति ने सुझाव दिया है कि रिटायरमेंट फंड बॉडी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) को सभी श्रेणियों की भविष्य निधियों (पीएफ) विशेषकर पीएफ न्यासों के लिए एकमात्र नियामक की भूमिका निभानी चाहिए। समिति ने कहा, “समिति ने दृढ़ता से अनुशंसा की है कि अगर जरूरी हो तो सरकार विभिन्न अधिनियमों में संशोधन कर सकती है और भविष्य निधि की सभी श्रेणियों के लिए एकमात्र नियामक के रूप में कार्य करने के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) को अधिकृत कर सकती है।”

इसमें कहा गया है कि वित्त और श्रम मंत्रालयों को सूचना दी गई है कि सरकारी विभागों में सर्वसम्मति बनी है कि ईपीएफओ को सभी भविष्य निधियों के लिए एकमात्र नियामक की भूमिका निभानी चाहिए। इनमें वे सभी भविष्य निधियां शामिल हैं जिन्हें संगठनों एवं प्रतिष्ठानों की अन्य श्रेणियों के तहत छूट प्राप्त है। समिति ने यह भी कहा है कि वह सभी पीएफ न्यासों के लिए मजबूत नियामकीय व्यवस्था पर सहमत है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com