(Nai Duniya)
ईपीएफओ ने एक अच्छी खबर देते हुए पीएफ अकाउंट से आधार लिंक करने की तारीख 30 जून तक बढ़ा दी है। इसके बाद कर्मचारी अपने आधार को आसानी से लिंक कर पाएंगे। हालांकि पूर्वोत्तर के राज्यों के लिए इसकी आखिरी तारीख 30 सितंबर 2017 है। गौरतलब है कि शुरुआती तौर पर ईपीएफ ने इसके लिए 30 अप्रैल 2017 की समयसीमा तय की थी। हालांकि काफी सारे सदस्यों के आधार कार्ड बनने में देरी से इस समय सीमा को बढ़ाना पड़ा।
संगठन ने जारी किया परिपत्र
ईपीएफओ ने इस संबंध में परिपत्र जारी करते हुए कहा कि सभी फील्ड कार्यालयों को निर्देश दिया जाता है कि कर्मचारी पेंशन योजना-1995 को अपनाने वाले सभी नए सदस्यों की आधार संख्या नियोक्ता 1 जुलाई 2017 से पहले जमा कराएं और पूर्वोत्तर के राज्यों में यह कार्य एक अक्टूबर 2017 से पहले पूरा किया जाना है। आपको बता दें कि ईपीएफओ ने जनवरी में अपने सभी सदस्यों के लिए आधार संख्या जमा कराना अनिवार्य कर दिया था।