(D.J)
पांच राज्यों उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा और मणिपुर में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। राजनीतिक दलों ने प्रत्याशियों की घोषणा से लेकर सीएम के चेहरे के तौर पर किसपर दाव खेल रहे हैं, इसको लेकर भी अपने पत्ते खोलने शुरू कर दिए। बात आम आदमी पार्टी की करें तो आप ने उत्तराखंड में बहुत पहले ही कर्नल अजय कोठियाल को सीएम के चेहरे के तौर पर प्रजेंट कर दिया था। तो चलिए आपको बतातें हैं कि पार्टी ने पंजाब और गोवा में सीएम के चेहरे के तौर पर किस पर दाव खेला है….
कर्नल अजय कोठियाल आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड के सीएम फेस हैं। कर्नल कोठियाल टिहरी जिले के नरेन्द्र नगर ब्लाक के चौपा गांव निवासी हैं। उन्होंने सेना में 26 साल तक सेवा दी। इस दौरान उन्हें कई मेडलों से नवाजा गया। उन्होंने केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्यों में सराहनीय योगदान दिया। कोठियाल वर्ष 1992 को कर्नल अजय कोठियाल गढ़वाल राइफल की 4वीं बटालियन में सेकेंड लेफ्टिनेंट के पद पर भारतीय सेना में शामिल हुए थे। 26 अप्रैल 2013 से 26 अप्रैल 2018 तक नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) के प्रधानाचार्य रहे हैं। उन्होंने केदारनाथ आपदा के बाद पुनर्निर्माण के कार्यों को बखूबी अंजाम दिया है। 29 अगस्त 2018 को कर्नल अजय कोठियाल ने स्वैच्छिक सेवानिवृति ली है तथा 19 अप्रैल 2021 में आम आदमी पार्टी (आप) की सदस्यता ली। कर्नल अजय कोठियाल ने इंडो म्यांमार फ्रेंडशिप रोड निर्माण के कालादान प्रोजेक्ट में भी काम किया।