Covid-19 : तीसरी लहर में अब तक सबसे ज्यादा मौतें

0

(NDTR)

भारत में कोरोना वायरस का कहर कम नहीं हो रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 613 लोगों की मौत हुई है. यह आंकड़ा कोरोना की तीसरी लहर के दौरान सबसे ज्यादा है. नए मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,35,532 नए मामले दर्ज किए गए हैं. कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,08,58,241 हो गयी है. वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या अभी भी  20 लाख से ज्यादा बनी हुई है. अभी 20,04,333 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. कोरोना संक्रमण दर  15.8% से घटकर 13.39%; हो गई है.  पिछले 24 घंटे में कोरोना से 3,35,939 लोग ठीक हुए है, इसके साथ ही कोरोना संक्रमण को मात देने वालों की कुल संख्या 3,83,60,710 पहुंच गई है. देश में अभी कोरोना रिकवरी रेट 93.89% है. दैनिक संक्रमण दर 13.39% और साप्ताहिक संक्रमण दर  16.89% है. पिछले 24 घंटे कोरोना से 871 मौत दर्ज की गई हैं, इसमें केरल का 258 पुराना आंकड़ा जोड़ा गया है. 871 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,93,198 हो गयी है.

इस बीच राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 165.04 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं.

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com