(A.U)
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया आज (मंगलवार को) नौ राज्यों औरर केंद्र शासित प्रदेशों के अधिकारियों के साथ कोविड-19 की स्थिति को लेकर सुबह साढ़े दस बजे चर्चा करेंगे। सूत्रों के मुताबिक इनमें जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली, लद्दाख, उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ शामिल हैं। देश में लगातार पांचवें दिन तीन लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, राष्ट्रीय स्तर पर संक्रमण दर 20 फीसदी के पार निकल गई है। राहत की खबर यह है कि चार महानगरों दिल्ली, मुंबई, चेन्नई व कोलकाता में तीसरी लहर का पीक गुजर गया है। दिल्ली में 5,760 नए केस मिले। वहीं, 30 की मौत हो गई। संक्रमण दर 11.79 फीसदी रहा।
इधर, असम सरकार ने सोमवार को एक आदेश जारी कर राज्य में कोविड-19 का प्रसार रोकने के लिए अस्पतालों को छोड़कर अन्य सार्वजनिक स्थानों पर उन लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिन्होंने टीके की खुराक नहीं ली हैं। सरकार ने अधिकारियों को कक्षा आठवीं तक के छात्रों के लिए स्कूल बंद करने का भी निर्देश दिया है। साथ ही लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर जाते समय टीकाकरण प्रमाण पत्र साथ रखने को कहा है। कार्यवाहक मुख्य सचिव पीके बोरठाकुर के माध्यम से जारी हुआ आदेश में कहा गया है कि राज्य में कोविड-19 की स्थिति की फिर से समीक्षा की गई है और देखा गया है कि पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 मामलों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है और संक्रमण दर भी बढ़ रही है। ऐसे में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने नए दिशानिर्देश जारी किए हैं।