CNG के बाद अब पीएनजी भी हुई महंगी

0

(Hindustan)

दिल्ली वालों को महंगाई का एक और झटका लगा है। दिल्ली वालों को अब सीएनजी के बाद एक बार फिर पीएनजी (PNG) के लिए अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी। दिल्ली में महीनेभर के भीतर CNG के बाद PNG भी महंगी हो गई है। दरअसल, सीएनजी और पीएनजी की बिक्री करने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने बढ़ते कॉस्ट के चलते दिल्ली में पीएनजी के दाम (PNG Price) में बढ़ोतरी की घोषणा की है।

इतने बढ़ गए दाम
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के अनुसार, दिल्ली में डोमेस्टिक पीएनजी का भाव 50 पैसे बढ़ गया है। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में अब पीएनजी 35.11 रुपये से बढ़कर 35.61 रुपये प्रति एससीएम हो गई है। ये नए दाम आज से यानी 12 जनवरी की रात से ही लागू कर दिए गए हैं। बता दें कि इससे पहले दिसंबर में सीएनजी के दाम बढ़ाए गए थे। अभी दिल्ली में सीएनजी की कीमत 53.53 रुपये किलो है।

 

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com