CM योगी अयोध्या में रामायण संग्रहालय को मुफ्त देंगे 25 एकड़ जमीन

0

(HT)

अयोध्या में रामायण संग्रहालय के निर्माण के लिए अपनी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। मीडिया में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, सीएम योगी ने इस परियोजना के लिए मुफ्त में 25 एकड़ जमीन देने की जानकारी केंद्र की मोदी सरकार को दी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आने के बाद भाजपा सरकार इस परियोजना का शुभारंभ अगले सप्ताह से करा सकती है।

मोदी सरकार ने रामायण संग्रहालय परियोजना की घोषणा की थी, लेकिन अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली सपा सरकार ने इसके लिए जमीन नहीं दी। इसके कारण अब तक इस परियोजना पर काम शुरू नहीं हो पाया। केंद्र सरकार ने इस परियोजना के लागत पर 154 करोड़ रुपये का अनुमान लगाया है।गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने आज अयोध्या विवादमामले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सभी पक्ष आपस में इस मसले को सुलझाएं। अगर जरूरत पड़ी तो कोर्ट इसमें मध्यस्था को भी तैयार है।कोर्ट की इस टिप्पणी के बाद से अयोध्या एक बार फिर चर्चा में है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com