CM योगी आदित्यनाथ ने दिया था अल्टीमेटम, ‘मथुरा कांड’ में पांच गिरफ्तार

0

(DJ)

उत्तर प्रदेश सरकार की किरकिरी कराने वाले मथुरा के डबल मर्डर तथा लूट कांड में पुलिस को पांच दिन बाद बड़ी सफलता मिली है। इस मामले में मथुरा पुलिस ने आज तड़के राजस्थान पुलिस की मदद से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। रंगा के साथ आदित्य, नीरज, चीनी, आयुष और छोटू पकड़े गए हैं। नीरज के पेट और पीठ में गोली लगी है, जबकि रंगा के पैर में गोली लगी है। मुठभेड़ में घायल नीरज को आगरा रेफर कर दिया गया है।

मथुरा के  कोयला वाली गली  में मयंक चैंस पर हुई लूट का पर्दाफाश हो गया है। आधा दर्जन बदमाशों ने लूट के दौरान शहर के  दो युवा सराफा कारोबारियों मेघ और विकास की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने शनिवा सुबह 5:30 बजे चौबिया पाड़ा क्षेत्र में एक जर्जर मकान को घेर दबिश दी। जैसे ही पुलिस ने मकान में घुसने की कोशिश की ऊपर से  खिड़कियां खोलकर फायरिंग शुरू हो गई। इसी मकान में रंगा उर्फ राकेश अपने भाई कामेश्वर चतुर्वेदी,  नीरज उर्फ चीना और उसके साले छोटू,  आदित्य व  आयुष के साथ छुपा हुआ था। दोनों तरफ से करीब 15 मिनट ताबड़तोड़ फायरिंग हुई।

नीरज के पेट व पीठ में गोली लगी, जबकि रंगा के  मकान से कूदते समय पैर में पुलिस की गोली लगी। जिससे रंगा गिर पड़ा।इसके बाद गैंग ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। गैंग को पकड़ने के लिए एसटीएफ समेत कई टीमें लगाई थीं,  मगर एसएसपी विनोद कुमार मिश्रा और एसपी सिटी अशोक कुमार ने टीम के साथ सुबह सफलता प्राप्त कर ली। पकड़े गए बदमाशों से लूट का  माल बरामद हो गया है।

 

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com