CM महबूबा मुफ्ती ने गृहमंत्री राजनाथ से दिल्ली में की मुलाकात

0

(AU)

जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से दिल्ली में मुलाकात की। गृहमंत्री के साउथ ब्लॉक स्थित ऑफिस में यह मीटिंग करीब एक घंटे से ज्यादा चली। सीएम महबूबा अपने प्रधान सचिव बीबी व्यास के साथ मीटिंग के लिए पहुंची।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान राजनाथ सिंह ने कश्मीरी पंडितों की नौकरियों का मुद्दा उठाया। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र की ओर से जारी जम्मू-कश्मीर को दिए फंड राशि पर समीक्षा की गई। इसके साथ ही राज्य में जारी विकास कार्यों, हिंसा और सुरक्षा को लेकर भी गहन चर्चा हुई। सीएम महबूबा ने कहा ‘घाटी में हालात सुधरे हैं मीटिंग में पीएम मोदी द्वारा घोषित विकास कार्यों को लेकर भी चर्चा हुई।’
Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com