(AU)
जस्टिस बी एच लोया की मौत से जुड़े केस की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में आज होनी है। विवाद बढ़ने के बाद मामला चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) दीपक मिश्रा के हाथों में चला गया है और वे खुद संवैधानिक पीठ के साथ इसकी सुनवाई करेंगे। इससे पहले जस्टिस अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली दो सदस्यीय पीठ इस केस से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी, लेकिन गत 16 जनवरी को पीठ ने अपने आदेश में इस मामले को उचित पीठ के समक्ष लगाने का आग्रह किया था।
इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट में संवेदनशील जनहित याचिकाओं को जजों को आवंटित करने में पारदर्शिता लाने के लिए चीफ जस्टिस हितधारकों की ओर से दिए गए सुझावों पर विचार कर रहे हैं। संभावना है कि जल्द ही इस पूरी प्रक्रिया को सार्वजनिक बनाया जा सकता है। चीफ जस्टिस से जुड़े करीबी सूत्रों के अनुसार, वह इसे अपनाने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा, सीबीआई के विशेष जज जस्टिस लोया की मौत की स्वतंत्र जांच की मांग वाली दो याचिकाओं पर चीफ जस्टिस की अगुवाई वाली पीठ सुनवाई करेगी। इस दौरान 12 जनवरी की विवादास्पद प्रेस वार्ता में शीर्ष अदालत के चार वरिष्ठ जजों की ओर से उठाए गए मामलों के आवंटन समेत सभी मुद्दों पर विचार किया जाएगा। लोया मामले में याचिकाओं पर सोमवार को सुनवाई होगी।